दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
9वीं छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय सब-जूनियर, कैडेट एवं जूनियर कराते प्रतियोगिता का आयोजन 9 मई से 11 मई 2025 तक भिलाई में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ कराते-डू एसोसिएशन (मान्यता कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन, वर्ल्ड कराटे फेडरेशन) एवं जिला कराते संघ दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के कराटे खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। तथा राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में चयनित प्रथम स्थान वाले सभी खिलाड़ी 11 जून से 15 जून तक देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उक्त राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ सोतोकॉन कराटे-दो एसोसिएशन जिला दंतेवाड़ा के खिलाड़ी सेंसेई सरजीत सिंह बख्शी के मार्गदर्शन में कोच अरुण नाग के नेतृत्व में आज रवाना हुए। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु दंतेवाडा जिला से चयनित खिलाड़ी महिल भास्कर, समर सिंह ठाकुर, राम सोनी तथा हिमांशु साहू राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ सोतोकॉन कराटे-दो एसोसिएशन के अध्यक्ष/मुख्य प्रशिक्षक सरजीत सिंह बख्शी, प्रशिक्षक विजेंद्र नाथ ठाकुर, ज्वाला सिंह ठाकुर, भाग्य कुमार दंगड़ामाझी, निकेत भगत, अनीश वेको, हर्षवर्धन झाड़ी ने शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।