दंतेवाड़ा

ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट से गूंजा फुलपाड़, ग्रामीण खेलों को मिली नई उड़ान

दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज

ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फुलपाड़ ग्राम पंचायत एवं एएम,एनएस इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आयोजन विकासखंड कुआकोंडा के 16 पंचायतों की टीमों की भागीदारी के साथ 10 दिनों तक चलेगा।

इस खेल महाकुंभ का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष सुकालू मुदामी, फुलपाड़ ग्राम पंचायत के सरपंच राहुल वेत्ती तथा अहूनार पंचायत के सरपंच बामन कश्यप की उपस्थिति में हुआ। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कुआकोंडा और पलनार पंचायत की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में कुआकोंडा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पलनार को 8 विकेट से हराया। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए तुषार लोनिया को “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया। इस पूरे टूर्नामेंट का समन्वय इंटुल क्लब, फुलपाड़ द्वारा किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता कोसा मरकाम कर रहे हैं। टूर्नामेंट की सभी व्यवस्थाएँ बेहद सुनियोजित ढंग से की गई हैं, जिसमें स्थानीय युवाओं और स्वयंसेवकों का भी बड़ा योगदान है। कोसा मरकाम ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों को एक मंच देना है, बल्कि गाँवों के बीच आपसी सहयोग और खेल भावना को भी बढ़ावा देना है। उन्होंने यह भी बताया कि विजेता टीम को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और व्यक्तिगत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। आगामी दिनों में टूर्नामेंट के शेष मुकाबले और फाइनल मैच को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। यह आयोजन न केवल फुलपाड़ बल्कि पूरे कुआकोंडा ब्लॉक को एकजुट कर रहा है और ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को एक नई दिशा दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *