दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा छ.ग. शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाॅव-गाॅव तक किया जा रहा है।
नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके 3 ईनामी सहित 6 माओवादी ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुए आज डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किए। उक्त माओवादियों को आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत् 25 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे स्किल डेवलपमेंट हेतू प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाएगी।
इन माओवादियों ने आत्म समर्पण किया
1. श्रीमती शांति मण्डावी पति स्व. मोहन मण्डावी उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोदली पटेलपारा थाना मालेवाही जिला बस्तर (कंपनी नम्बर 06 की सदस्या 08 लाख ईनामी )।
2. सुखराम उर्फ बादल मरकाम पिता धामा उर्फ धामू मरकाम उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेटम पटेलपारा थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा ( उत्तर सब जोनल सदस्य 03 लाख ईनामी )।
3. प्रकाश उर्फ चिन्ना सोड़ी पिता स्व. भीमा सोड़ी उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी परलागट्टा पटेलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (बैयमपल्ली आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष 2 लाख ईनामी)
4. मुकेश उर्फ कमलू सुण्डाम पिता मंगडू सुण्डाम उम्र लगभग 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी परलागट्टा पटेलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (बैयमपल्ली आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष)।
5. मुचाकी सन्नी पति मुचाकी अर्जुन उम्र लगभग 22 वर्ष जाति माड़िया निवासी गुफड़ी केशापारा थाना गादीरास जिला सुकमा (बुरगुम आरपीसी केएएमएस सदस्य )।
6. जोगा मुड़ाम पिता स्व. भीमा मुड़ाम उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी परलागट्टा पटेलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (ग्राम परलागट्टा संघम सदस्य)।