दंतेवाडा/बस्तर न्यूज
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि रखते हुए सामाजिक दायित्वों का भी भली-भांति निर्वहन कर रहा है। इसी क्रम में आज पुलवामा के शहीदों की याद में दन्तेवाड़ा जिले में केरिपुबल के एन्टी नक्सल ट्रेनिंग स्कूल, प्रशिक्षण संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक केरिपुबल (परिचालन) रेंज दन्तेवाड़ा राकेश कुमार के निर्देशन में परिचालन रेंज दन्तेवाड़ा, 195 वीं वाहिनी एवं एन्टी नक्सल ट्रेनिंग स्कूल, प्रशिक्षण संस्थान, केरिपुबल के जवानों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान कर मानवीय मूल्यों एवं दायित्वों का निर्वहन किया है।
इस अवसर पर राकेश कुमार ने कहा कि हमारा कर्तव्य केवल सीमाओं की रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। रक्तदान एक महान कार्य है, और सीआरपीएफ इसे पूरी गंभीरता से करता है। हम इस शिविर के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि हर व्यक्ति को रक्तदान के प्रति जागरूक होना चाहिए, क्योंकि यह किसी की जिन्दगी बचा सकता है।
इस रक्तदान अभियान में जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ताकि जरूरतमंदों के लिए रक्त की कोई कमी न हो। शिविर में परिचालन रेंज दन्तेवाड़ा कार्यालय के साथ एन्टी नक्सल ट्रेनिंग स्कूल, प्रशिक्षण संस्थान एवं 195 बटालियन के जवानों ने भाग लिया। शिविर में स्थानीय अस्पताल एवं ब्लड बैंक की टीमों ने सहयोग दिया, जिन्होंने रक्त संग्रहण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न किया। रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।