किरंदुल/बस्तर न्यूज
रायपुर के बालाजी विद्या मंदिर के सभागार हाल में 28 और 29 दिसंबर 2024 को नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से किरंदुल जिला दंतेवाड़ा के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराते हुए 5 गोल्ड एक सिल्वर एक ब्रोंज मेडल काटा और कुमिते स्पर्धा में हासिल किया।
प्रतियोगिता में सफल निर्णायक की भूमिका अदा करने के लिए बैलाडीला मार्शल आर्ट के प्रमुख प्रशिक्षक सिंहान परवल मंडल को संस्था के चेयर पर्सन सुप्रसिद्ध सिने जगत के स्टार डॉक्टर सुमन तलवार के द्वारा मोमेंटो और शॉल के द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में नभया सिंन्हा दो गोल्ड, द्विती कृष्णा साहू सिल्वर मेडल, सार्थक मंडल गोल्ड और सिल्वर, स्वर्णिम राय गोल्ड मेडल, आयशा बुलगनीन गोल्ड मेडल जीत कर किरंदुल नगर दंतेवाड़ा जिला तथा छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया। ज्ञात होगी किरंदुल बैलाडीला में पहली बार कराटे खेल में बच्चों ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।
संस्था के पदाधिकारी राजेंद्र यादव, देवरालू, राजेश सिन्हा, धर्मेंद्र सिंह, संजय मंडल, सुवेंदु साहू, सब कौसर अंसारी, शुभरामय राय आदि ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।