गीदम/बस्तर न्यूज
आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया कंपनी के सीएसआर पहल के अंतर्गत गीदम स्थित कन्या माध्यमिक शाला में 8 दिवसीय बाल ज्योति नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का उद्घाटन जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीएमसी, बीईओ, एबीईओ, प्राचार्य और शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस शिविर में 22 स्कूलों से चयनित 345 छात्रों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 126 छात्रों में दृष्टिदोष की पहचान की गई। इन छात्रों को शीघ्र ही नि:शुल्क चश्मे प्रदान किए जाएंगे।
कल शिविर का आयोजन बारसूर स्थित शासकीय बालक विद्यालय में होगा
आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया कंपनी अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत दंतेवाड़ा और उसके आस-पास के विभिन्न ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वास्थ्य संबंधी शिविरों का आयोजन करती रही है। इस पहल का उद्देश्य न केवल ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, बल्कि उनके जीवन स्तर में सुधार करना भी है। यह पहल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने, बीमारियों की समय पर पहचान करने और उनका समाधान प्रदान करने पर केंद्रित है। इसके तहत नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, आवश्यक चश्मों का वितरण, और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाता रहा है।