सुकमा/बस्तर न्यूज
एएम,एनएस इंडिया कंपनी के द्वारा अपनी कॉरपोरेट सामाजिक ज़िम्मेदारी की पहल के अंतर्गत, प्रोजेक्ट तृप्ति के तहत सुकमा जिले के रामपुरम गाँव में सोलर आधारित पेयजल सुविधा का उद्घाटन किया गया । इस परियोजना के माध्यम से गाँव के लगभग 200 निवासियों को निर्बाध और स्वच्छ जल उपलब्ध हो पायेगा, जो पहले एकमात्र हैंडपंप पर निर्भर थे।
यह पहल समुदाय को स्वच्छ, निर्बाध और पर्यावरण अनुकूल पेयजल उपलब्ध कराने के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के वैश्विक प्रयासों के प्रति एक महत्वपूर्ण योगदान है।एएम, एनएस इंडिया के प्रोजेक्ट तृप्ति के अंतर्गत यह प्रयास ग्रामीण समुदायों के जीवन में सुधार और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ता है। यह पहल ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों के सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी और जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर चुनौतियों का समाधान करने और नवीकरणीय ऊर्जा समाधान को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त और महत्वपूर्ण उदाहरण है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाई. राघवलु, जनरल मैनेजर, एएम,एनएस इंडिया, बीपी और एसपी किरंदुल द्वारा इस सुविधा का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह सोलर आधारित पेयजल सुविधा हमारी स्थिरता और अपने लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सोलर ऊर्जा का उपयोग करके, हम न केवल पानी की कमी को दूर कर रहे हैं, बल्कि एक ग्रीन फ्यूचर की ओर भी कदम बढ़ा रहे हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में एएम, एनएस इंडिया सुकमा संयंत्र की सीएसआर और प्रशासनिक टीम, गांव के सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि सहित समुदाय के सदस्य और ग्रामीणों उपस्थिति रहे।