दंतेवाड़ा

ज्ञानज्योति टॉपर्स अवार्ड के तहत् मेडिकल छात्र को दिया गया प्रोत्साहन राशि

दंतेवाडा/बस्तर न्यूज 
जिला प्रशासन द्वारा सीएसआर मद के तहत आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया किरंदुल में मुख्य रूप से दूरदराज के आदिवासी स्थानों में शिक्षा को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इस पहल का प्रमुख उद्देश्य विशेषकर पिछड़े आदिवासी क्षेत्र के जरूरतमंद और मेधावी छात्रों की मदद कर उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके अंतर्गत प्रोजेक्ट ’’पढ़ेगा भारत’’ मेधावी छात्रों को ’’ज्ञान ज्योति टॉपर्स अवार्ड’’ नेतृत्व क्षमता बढ़ाने और विशेष रूप से पिछड़े क्षेत्र के छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु समर्पित है। जो एएम, एनएस इंडिया किरंदुल मेधावी छात्रों को पहचान कर उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।
इस क्रम में किरंदुल के छात्र आशुतोष शर्मा को इसी सत्र में शासकीय जेएन मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिला है। जिसके लिए उन्हें बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, डीएफओ सागर जाधव की उपस्थिति में चेक राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, एसडीएम जयंत नाहटा और एएम, एनएस इंडिया किरंदुल रामचन्द्र और डॉ. तेज प्रकाश और उनके माता-पिता सत्यनारायण शर्मा और सिंधु शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *