किरंदुल/बस्तर न्यूज
अनावेदक नटराज दास पिता लैन दास उम्र 26 निवासी 04 नंबर कोड़ेनार किरन्दुल तथा अंकज कुमार पिता स्व. सत्येन्द्र सिंह उम्म्र 21 वर्ष निवासी बंगाली कैंप किरन्दुल 12 सितंबर की रात्रि व्होरा कैप वार्ड क्रमांक 04 में घूमते हुए किसी घर का दरवाजा खटखटा रहे थे । जिसे सुनकर आसपास के लोगों द्वारा अनावेदक से यहां पर रात्रि में घूमने व दरवाजा क्यों खटखटा रहे हो पूछने पर तुम लोग कौन होते पूछने वाले कहकर लड़ाई झगड़ा करने लगा।
रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना मिलने पर मौके पर थाना प्रभारी किरन्दुल प्रहलाद साहू, सउनि उत्तम कुमार ध्रुव व स्टाफ पहुंचे तो लोगों का भीड़ इकट्ठा हुआ था । अनावेदकगणों को लोगों व पुलिस पार्टी के समझाने पर मानने सुनने को तैयार नहीं हो रहे थे । और अधिक उग्र होकर गवाहों के साथ मारपीट पर उतारू हो रहे थे। जिससे अनावेदक द्वारा निश्चय ही संज्ञेय अपराध कारित कर ही देता, लिहाजा पुलिस के पास अन्य कोई विकल्प नही होने से अनावेदकगणों को मौके पर अनावेदक को धारा-170 बी.एन.एस.एस. के तहत् गिरफ्तार किया। और शांति व्यवस्था बनाये रखने धारा 126, 135 बी.एन.एस.एस. तैयार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी बड़े बचेली के समक्ष पेश किया गया जिनके द्वारा आरोपियों का जेल वारंट बनाने से दोनों आरोपियों को जिला जेल दंतेवाड़ा में रखा गया है।