दंतेवाडा/बस्तर न्यूज
जिले में सड़क दुर्घटनाओं व उनसे होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा नागरिकों को जागरुक करने अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के मार्गदर्शन में तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात नसरउल्लाह सिद्दकी के नेतृत्व में यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर के चौक-चौरहों पर बिना हेलमेट फर्राटे भरने वाले दोपहिया वाहन चालाकों पर यातायात प्रभारी स.उ.नि. जितेन्द्र त्रिपाठी, प्रआर थानसिंह देशमुख, श्याम लाल राना, आर. वेदप्रकाश, ललित बारला, विरेन्द्र वर्मा आदि ने सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट की उपयोगिता एवं महत्व को लेकर जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया। ताकि दुर्घटना होने पर भी होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके। इस हेतु यातायात का अमला नगर में घूम कर बिना हेलमेट के वाहन चलाते विचरण करने वाले लगभग 120 दुपहिया वाहन चालकों एवं पीछे बैठे सवारी को उसकी आवश्यकता के बारे में गंभीरता पूर्वक जानकारी दिया गया।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात नसरउल्लाह सिद्दकी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु के ग्राफ को कम करने के लिये व राज्य पुलिस मुख्यालय (यातायात) से जारी दिशानिर्देशानुसार समय-समय पर यातायात पुलिस के द्वारा आमजनों के हित में इस प्रकार का अभियान चलाती रहती है।