किरंदुल/बस्तर न्यूज
17 अगस्त को प्रार्थिया थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 अगस्त को प्रार्थिया की पु्त्री स्कूल से घर आकर बताई कि लक्ष्मण कुमार यादव निवासी गजराज कैंप किरन्दुल द्वारा उसे अश्लील ईशारा कर छेड़खानी करने व पीड़ित बालिका द्वारा मना करने पर गाली गलौज करने की बात बताने पर पीड़िता की माँ प्रार्थिया ने आरोपी लक्ष्मण यादव के पास पूछने गई, तो प्रार्थिया के साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने पर प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 53/2024 धारा 75, 296,115(2), 351(3), 126(2) B.N.S. तथा 12 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा निर्देश, स्मृतिक राजनाला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स दंतेवाड़ा), आर. के बर्मन अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं कपिल चन्द्रा, पुलिस अनु अधिकारी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू, थाना किरन्दुल द्वारा अपने टीम उप निरीक्षक दीनानाथ वैष्णव, सउनि श्रीमती अनिता चौधरी, उत्तम कुमार ध्रुव, प्र.आर. नरेश मंडल, आरक्षक देव लाल सिदार, धनंजय गंजीर के साथ मिलकर आरोपी लक्ष्मण कुमार यादव पिता राम प्यारे को 18 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसे आज न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया है।