दंतेवाड़ा

जिले के विभिन्न स्थानों पर जवानों ने ग्रामीणों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

दंतेवाडा/बस्तर न्यूज

जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में आज स्वतंत्रता दिवस के 78वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर डीआरजी तथा बस्तर फाइटर्स के साथ साथ सीएएफ के जवानों द्वारा दंतेवाड़ा ज़िले के नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में ध्वजारोहण किया गया । ये सभी वह गाँव है, जिन्हें धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता है और जहाँ बीते वर्षों में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों की आमद ख़त्म करने में सफलता मिली है।

डीआरजी, बस्तर फाइटर के जवान इन गांवों में जाकर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए देश भक्ति के बारे में जानकारी दी । ग्रामीण जवानों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने का न्यौता दिया । जिसे जवानों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए ग्रामीणों के साथ ध्वजारोहण किया । इस स्वतंत्रता दिवस पर जवानों द्वारा ग्रामीणों को मिष्ठान वितरण किया गया। ग्रामीणों ने जवानों को बताया कि इस गाँव में अब शांति व्याप्त है और हम सभी सुरक्षित महसूस कर रहे। बहरहाल अभी गाँव में सड़क, पानी, बिजली जैसी कुछ बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता है। जिसे प्रशासन के माध्यम से माँग किया गया है। जवानों ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए स्कूल भेजने के लिए कहा साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क करने के लिए अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया। समस्याओं का यथायोग्य समाधान करने के लिए आश्वासन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *