दंतेवाड़ा

स्कूली बच्चों को सुरक्षित यातायात के प्रति किया गया जागरूक

दंतेवाडा/बस्तर न्यूज

पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृत राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के मार्गदर्शन में तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात नसरउल्लाह सिद्दकी के नेतृत्व में  यातायात पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लियेे शासकीय आत्मनंद हाईस्कूल बारसूर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई, इस दौरान स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस द्वारा शिक्षक एवं बच्चों को यातायात नियमों का पालन किसी डर भय से नही बल्कि स्वयं की सुरक्षा हेतु जिम्मेदारी से करने के प्रति जागरूक किया गया, जिससे कि सुरक्षित व सुव्यवस्थित समाज बनाने में सहायता मिलें। सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने से निश्चित रूप से दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सड़क में प्रवेश करने तथा चलने के नियम, यातायात संकेत, सड़क दुर्घटना के कारण एवं बचाव व सावधानियों के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने को कहा गया।

इस दौरान स्कूल के प्राचार्य नब्बी लाल नरेटी, शिक्षक फूलदेव नेताम, मोहनराम कश्यप, गीतांजली नेताम, भूमिका देशमुख के साथ अन्य स्कूल स्टाफ व यातायात प्रभारी स.उ.नि. जितेन्द्र त्रिपाठी, प्र.आर. थानसिंह देशमुख, आर. ललित बारला, विरेन्द्र वर्मा यातायात पुलिस के अन्य स्टाफ, स्कूली छात्र-छात्राएं  मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *