दंतेवाड़ा

विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत हुआ कार्यशाला

दंतेवाडा/बस्तर न्यूज

जिला मुख्यालय दंतेवाडा में 21 जुलाई को विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के विवेचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य वाचक के रूप में प्रवीण कुमार प्रधान विशेष न्यायाधीश (एनआईए कोर्ट) शामिल हुए, उनके द्वारा विवेचना के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया, जिसमे मुख्य रूप से रेड के कार्यवाही के पहले, रेड के समय व रेड के बाद की जाने वाले कार्यों को नियम सहित बताते हुए और विवेचना को किस तरह से और सशक्त किया जा सके। उन्होंने इस कार्यशाला में दोनो एक्ट के मानक संचालन प्रक्रिया के साथ साथ विवेचना में होने वाले त्रुटियों बारे में भी अपने भी जानकारी साझा की।

इस कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन, कपिल चंद्रा एसडीओपी किरंदुल, उन्नति ठाकुर एसडीओपी बारसूर, आशा सेन डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी कल्पना वर्मा, डीएसपी नसर सिद्दीकी, डीएसपी रुचि वर्मा, डीएसपी अंजू कुमारी, डीएसपी कमलजीत पाटले, डीएसपी राहुल उईके, डीएसपी गोविंद सिंह दीवान, डीएसपी आशीष कुमार नेताम एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी के साथ साथ प्रत्येक थाने के उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक रैंक के विभिन्न विवेचक भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *