दंतेवाड़ा

अमर शहीदों की स्मृति में शौर्य स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज 

अमर शहीदों की स्मृति में दन्तेवाड़ा पुलिस प्रशासन के सहयोग से शौर्य स्मृति क्रिकेट लीग का सुभारंभ विधायक दन्तेवाड़ा चैतराम अट्टामी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय, वन मण्डलाधिकारी जाधव सागर, अनिल झा सीआरपीफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन एवं एसडीएम दंतेवाड़ा जयंत नहाटा द्धारा माँ दन्तेश्वरी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा अमर शहीद जवानों के नाम पटल के समक्ष पुष्पसुमन अर्पित कर किया गया l

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी खिलाडियों को खेल के दौरान खेल भावना का परिचय देने तथा खेल से आने वाले अनुशासन को अपने जीवन मे भी उतारने का संदेश देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी टीमों को अपनी शुभकामनाये दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा टीम के खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर मैच का प्रारम्भ किया गया l इस पूरी प्रतियोगिता में जिला दन्तेवाड़ा की कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही है।

बता दें कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 02 लाख रूपये एवं द्वितीय पुरस्कार 01 लाख रूपये के साथ-साथ बेस्ट बैट्समेन, बेस्ट बॉलर और मेन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया जायेगा । आज इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर प्रथम मैच कटेकल्याण और फरसपाल के मध्य खेला गया। जिसमें कटेकल्याण की टीम ने विजय प्राप्त किया एवं द्वितीय मैच दंतेवाड़ा और बचेली के मध्य खेला गया जिसमें बचेली की टीम ने विजय प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खेल भावना का विकास और आपसी सामंजस्य के साथ-साथ जिले के अन्दरूनी क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने का एक संयुक्त प्रयास है।

कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल, यातायात नसरूल्ला सिद्दकी, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति आशा सेन, उप पुलिस अधीक्षक रूचि वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति अंजू कुमारी, उप पुलिस अधीक्षक आशीष नेताम, रक्षित निरीक्षक सुशील नौटियाल, थाना प्रभारी गीदम धनंजय सिन्हा, थाना प्रभारी दन्तेवाड़ा राम कुमार श्याम सहित बडी संख्या में खिलाडी, क्रिकेट प्रेमी व आम नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *