दंतेवाड़ा

आपराधिक गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई हो : पुलिस अधीक्षक

दंतेवाडा/बस्तर न्यूज 

जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा आज पुलिस कार्यालय में सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों की क्राईम एवं समीक्षा बैठक ली गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों में पेंडिंग अपराध, शिकायत, मर्ग और चालान तथा विवेचना स्तर का उन्नयन करने तथा प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम कार्यवाही अधिक से अधिक करने निर्देश दिये। किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार जैसे अवैध नशीले पदार्थ, जुआ, सट्टा, आबकारी को प्रभारी नियत्रंण कर कड़ाई से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बदमाशों और असामजिक तत्वों पर कार्यवाही करने के बारे में भी बताया गया। मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही एवं स्थाई वारंटों की तामिली के संबंध में निर्देश दिये। सीनियर सिटीजन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करने तथा पीड़ित क्षर्तिपूर्ति योजना 2011 एवं 2018 के तहत थानों से प्रकरण तैयार कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भेजने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।

बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन एवं उप पुलिस अधीक्षक नसर सिद्दकी, कमलजीत पाटले, अंजू कुमारी, कुष्ण कुमार चन्द्राकर, राहुल उइके, गोविन्द सिंह दीवान सहित समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *