दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
एएम/एनएस इंडिया कम्पनी द्वारा बड़ापदर और नुआगुडा जीपी के पाइपलाइन काॅरिडोर गांवों में 2 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 220 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच करवाया। जिसमें उन्हें नि: शुल्क पैथोलॉजिकल जाॅंच के साथ ही नि: शुल्क परामर्श एवं दवाइयों का वितरण किया गया।
साथ ही मिश्रा कैंप किरंदुल में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 85 ग्रामीणों को लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम के दौरान सीएसआर टीम किरंदुल, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित ग्रामीणों उपस्थित थे।
एएम/एनएस इंडिया कम्पनी द्वारा पाइपलाइन गांवों में एवं स्थानीय आदिवासी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे स्थानीय समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही उन्हें बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन की दिशा में प्रेरित किया जा सके।