दन्तेवाड़ा/बस्तर न्यूज
छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएषन द्वारा राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित किया गया था। शूटिंग प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा पुलिस के प्रतिभागियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्षन किया गया। जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा से उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चन्द्राकर के नेतृत्व में टीम द्वारा अलग अलग कैटेगरी में कुल 10 मेडल जीते। प्रतिभागियों को अलग अलग कैटेगरी में पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चन्द्राकर ने 50 मीटर 0.22 रायफल 03 पोजिसन में व्यक्तिगत रूप से ब्रोंज मेडल प्राप्त किया । 10 मीटर एयर रायफल (टीम) में डीएसपी कृष्ण कुमार चन्द्राकर, आरक्षक राजू लाल मरकाम (डीआरजी), आरक्षक लीलाधर ध्रुव (डीआरजी) को सिल्वर मेडल प्राप्त किया । 50 मीटर 0.22 रायफल 03 पोजिषन (टीम) में डीएसपी कृष्ण कुमार चन्द्राकर, आरक्षक राजू लाल मरकाम (डीआरजी), आरक्षक लीलाधर ध्रुव (डीआरजी) को ब्रॉन्ज मेडल जीते । वहीं 50 मीटर 0.22 रायफल प्रॉन पोजिषन (टीम) में डीएसपी कृष्ण कुमार चन्द्राकर, आरक्षक राजू लाल मरकाम (डीआरजी), आरक्षक लीलाधर ध्रुव (डीआरजी) को ब्रॉन्ज मेडल मिला । इस प्रकार कुल 10 मेडल प्रातकर प्रतिभागियों द्वारा जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा का नाम रोशन किया । ये अधिकारी/कर्मचारी डीआरजी दन्तेवाड़ा में पदस्थ होकर नक्सल क्षेत्र में अपनी सेवा देने के साथ इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा में भाग ले कर पूरे राज्य स्तर पर दन्तेवाड़ा पुलिस का नाम रोशन कर रहे हैं।।
इस के लिये पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय ने आज सभी को बधाई दी। दंतेवाड़ा की टीम ने अपनी सफलता का श्रेय पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप,पुलिस अधीक्षक गौरव राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन को देते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से ही हमारी टीम मेडल हासिल कर पायी है ।