दंतेवाड़ा

आस्था के प्रतीक फागुन मेला का कलश स्थापना के साथ हुआ प्रारंभ

दंतेवाड़ा । दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में 13 दिनों तक चलने वाली श्री दंतेश्वरी माई जी की प्रसिद्ध फागुन मंडई (मेला) का शुभारंभ आज 16 मार्च को कलश स्थापना के साथ हो गया है।

मंदिर के प्रधान पुजारी हरेन्द्रनाथ जिया ने परम्परानुसार नगर के मेंडका डोबरा मैदान में स्थित गुड़ी में माई जी की छत्र की प्राण प्रतिष्ठा कर कलश की स्थापना की।

हरेन्द्रनाथ जिया ने बताया कि शाम 4 बजे श्री नारायण मंदिर के लिए माई जी की प्रथम पालकी मंदिर से निकलेगी। साथ ही अन्य रस्में भी विधि विधान से सम्पन्न की जावेगी। 16 मार्च प्रथम दिवस कलश स्थापना के साथ ही इस तेरह दिवसीय फागुन मेला का औपचारिक शुभारंभ हो गया है। वहीं विभिन्न ग्रामों से आने वाले देवी देवताओं को भी ससम्मान आसन ग्रहण कराया जायेगा।

इस वर्ष फागुन मेला 16 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा जिसमें परम्परानुसार विभिन्न कार्यकम पूजा-पाठ के साथ सम्पन्न होंगे। कलश स्थापना के समय मेंडका डोबरा मैदान में परम्परागत वाद्य यंत्रों की गूंज मंत्रोपचार के साथ ही सेवक, पुजारी, मांझी चालकी तथा टैम्पल कमेटी के अध्यक्ष तथा सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *