जगदलपुर

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल महतारी वंदन योजना की पहली किश्त का किया हस्तांतरण

दंतेवाड़ा । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च को जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रमों से सीधे वर्चुअल जुड़कर लोगों को संबोधित किया। महतारी वंदन योजना के तहत जिले की 54 हजार 900 महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया गया । जिसमें अंतरण की राशि 5 करोड़ 49 लाख रूपये सीधे उनके खाते में हस्तांतरित की गई।

जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में स्थानीय विधायक चैतराम अटामी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वारंजन, एसडीएम जयंत नाहटा और अन्य अधिकारी शामिल हुए ।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जाएगी। इससे वर्तमान में जिले की लगभग 54 हजार 900 महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। इसके साथ ही योजनान्तर्गत पात्र महिलाओं को लाभान्वित किये जाने निरन्तर प्रक्रिया जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *