दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में आयोजित सामूहिक विवाह में 300 वर-वधू दाम्पत्य सूत्र में बंधे। विधायक चैतराम अटामी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर, जिला पंचायत सदस्य रामू राम नेताम, नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, जनपद उपाध्यक्ष जयदयाल नागेश, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसडीएम जयंत नाहटा और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों के शादी की चिंता होती है, आज के समय में शादी में लाखों रूपये खर्च हो जाते हैं, सामूहिक विवाह एक पुनीत कार्य है। सामूहिक विवाह के माध्यम से कम खर्च में एक ही मंच पर एक से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न हो जाता है, सब लोग मिलकर वर-वधू को आशीर्वाद देते हैं ।
महिला बाल विकास के अधिकारी वरुण नागेश ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत आज जिले में कुल 300 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हो रहा है, जिसमें 4 जोड़े ईसाई समुदाय के सम्मिलित है। इन सभी नवदंपतियों को घरेलु उपयोग की लिए सामग्री प्रदान किया जा रहा है।