दंतेवाड़ा

जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी सम्पन्न, 324 बच्चों ने लिया हिस्सा

दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा जिले में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन आज इंदौर स्टेडियम में आयोजित हुआ। ज्ञात हो कि देश के महान वैज्ञानिक डॉ सीवी रमन के जन्मदिवस के अवसर पर हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस दिवस पर जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों को प्रोत्साहित होने के साथ ही उनके वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलता है। वहीं उन्हें इस दिशा में नये आविष्कार और शोध करने की प्रेरणा मिलती है।

जिला प्रशासन एवं आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड किरन्दुल के सहयोग से जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में नगर पालिका अध्यक्ष दंतेवाड़ा श्रीमती पायल गुप्ता ने स्कूली बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के तकनीक पर आधारित उत्कृष्ट मॉडल प्रदर्शनी के आयोजन से एक दूसरे के मध्य सीखने-समझने का अवसर प्राप्त होने के साथ-साथ नवीनतम सोच को बढ़ावा मिलता है।

इस अवसर पर जिले के 50 हाईस्कूल एवं 31 हायर सेकंडरी स्कूलों के 324 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी तकनीक पर विभिन्न मॉडल तथा प्रादर्श प्रदर्शित किया था। जिसके तहत मॉडल प्रदर्शनी स्वास्थ्य, जीवन पर्यावरण के लिए जीवन शैली, कृषि, संचार और परिवहन तथा कंप्यूटेशनल सोच पर आधारित मॉडल इत्यादि का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया।इस जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हायर सेकेंडरी स्कुल बालुद के बच्चों ने प्रथम स्थान, शासकीय हाई सेकेण्डरी स्कुल गीदम के बच्चों ने द्वितीय स्थान तथा शासकीय हाई सेकेण्डरी स्कुल जावंगा के बच्चों ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार हाई स्कूल वर्ग में दंतेवाड़ा को प्रथम, पो.के. मेण्डोली दंतेवाड़ा को द्वितीय स्थान तथा हाई स्कूल गदापाल को तृतीय स्थान मिला। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर इन बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। वहीं अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम, जनपद उपाध्यक्ष दंतेवाड़ा जयदयाल नागेश, जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार कठौते, डीएमसी श्यामलाल सोरी, सहायक संचालक श्रीमती आलिया ठाकुर सहित अन्य अधिकारी और आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड किरन्दुल के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में जिले के स्कूली शिक्षक-शिक्षिकायें तथा छात्र-छात्रायें और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *