Dantewada

नशीली वस्तुओं का व्यापार वालों के खिलाफ निकाली गई रैली

दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज

पुलिस अधीक्षक गौरव राय के आदेशानुसार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन के मार्गदर्शन में थाना बचेली क्षेत्र में नागरिकों में बढ़ते हुए नशे की आदत एवं उसके दुष्प्रभाव वर्तमान में काफी देखने को मिला रहा है। कुछ दिन पूर्व नशे की हालत में एक व्यक्ति ने अपने ही घर में तोड़फोड़ की । बचेली पुलिस एवं एसडीओपी किरंदुल कपिल चंद्रा के नेतृत्व में आज नशे के विरुद्ध अभियान प्रारंभ किया गया जिसके तहत स्कूली बच्चों, शिक्षकों, आम नागरिकों, पत्रकारगणो को सम्मिलित कर नशीली वस्तुओं का व्यापार करने एवं नशा के सेवन करने वालों के खिलाफ आम नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु जागरूकता अभियान रैली बचेली, दंतेवाडा एवं किरंदुल मुख्य मार्ग में निकालकर प्रारंभ किया गया।

थाना प्रभारी बचेली राकेश यादव के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि यह जागरूकता रैली अगले एक माह तक लगातार जारी रखी जाएगी इस रैली के मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों में नशे के बढ़ते प्रकोप से छुटकारा दिलाना है। आगे भी आमसभा, रैली आदि के माध्यम से साप्ताहिक बाजार एवं मुख्य बाजार में लगातार इस अभियान के तहत् जागरूकता लोगों के बीच लाने का प्रयास किया जाएगा। आम नागरिकों से भी बचेली थाना के द्वारा अपील की गई है कि पुलिस प्रशासन के इस प्रयास में आप भी अपनी सहभागिता देकर इस प्रयास को प्रभावी बनावे और अपने सुंदर शहर के भविष्य को बेहतर बनाने में प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *