दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह आज लक्ष्य संस्था के सभागाकर में किया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव राय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक के.के. चन्द्राकर के नेतृत्व में 15 जनवरी को शपथ ग्रहण व हेलमेट जागरूकता बाईक रैली के माध्यम से शुरू हुई । इस यातायात माह में जागरूकता रथ के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी गई । साप्ताहिक बाजारों में यातायात पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग की सहायता से नेत्र व स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 120 वाहन चालकों का नेत्र परिक्षण किया गया । 94 लोगों का बीपी शुगर चेक किया गया। जिसमें 29 लोगों का बीपी और 06 लोगों का शुगर बढ़ा हुआ पाया गया।
यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा आम जनता के बीच सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से और स्कूली बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिये जिले भर के स्थानीय शासकीय विद्यालयो में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया । समापन समारोह में आपात कालिन स्थिति में तत्काल ईलाज की सुविधा देने वाले डाॅक्टर टिकेन्द्र देवांगन का भी सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने व्यवस्थित यातायात के लिये जागरूक होने की आवश्यकता जताई। इसके पश्चात् सड़क सुरक्षा संबंधित प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
समापन समारोह में जिला एनएनसी अधिकारी एवं व्याख्याता मगन मिंज, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक सुशील नौटियाल, सउनि जितेन्द्र त्रिपाठी, प्रआर भावसिंह नेताम, थानसिंह देशमुख और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।