दंतेवाड़ा

भूमकाल दिवस पर वीर गुण्डाधूर के साथ ही नक्सल घटना में शहादत हुए नागरिकों को दी गई श्रद्धांजली

दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज 

भूमकाल दिवस पर आज दन्तेवाड़ा पुलिस के द्वारा महानायक स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी अमर शहीद वीर गुण्डाधुर व अन्य योद्धाओं की स्मृति में भूमकाल स्मृति दिवस का आयोजन कर श्रद्धांजली अर्पित किया गया। बस्तर अंचल में अंग्रेजी शासन के विरूद्ध सबसे बड़ा आंदोलन भूमकाल आन्दोलन के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस लाईन कारली में आयोजित कार्यक्रम में  पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आर.के. बर्मन, अनुविभाग अधिकारी पुलिस बारसूर श्रीमती उन्नति ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात/डीआरजी/अजाक) के.के. चन्द्राकर, अनुविभाग अधिकारी पुलिस दन्तेवाड़ा राहुल उईके, के साथ-साथ डीआरजी, बस्तर फाइटर,डीएसएफ व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवार तथा शहीद परिवार के सदस्य भी शामिल हुये।

इस मौके पर शहीद हुये 344 नागरिकों के नाम का वाचन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्हें सलामी देकर उनके बलिदान को याद करते हुये श्रद्धासुमन भी अर्पित किया गया। नक्सली और पुलिस के मध्य जारी संघर्ष के बीच नक्सलियों द्वारा कायराना हरकत करते हुए आम नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी जाती है जो निंदनीय है।

भूमकाल दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन 

आज पुलिस लाईन कारली में पुलिस विभाग द्वारा जन सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भूमकाल दिवस के अवसर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर के दौरान में पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारी और कर्मचारीगण ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। पुलिस अधीक्षक ने रक्तदान करते हुए कहा कि रक्तदान से आकस्मिक स्थिति में जरूरतमंद व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है, और रक्त का कोई विकल्प नहीं है।

जिला चिकित्सालय में संचालित ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट की कमी हो रही है, और इसकी आवश्यकता दन्तेवाड़ा जिले के चार विकासखंडों में अनेमिया से पीड़ित, सड़क दुर्घटना, प्रसूति महिलाएं, और आपातकालीन मरीजों के लिए हो रही है। आज जिला पुलिस बल दन्तेवाड़ा ने रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्त संग्रहित किया। जो आगामी समय में जरूरतमंद लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। रक्तदान के महत्व को और बढ़ावा देने के लिए हम सभी को ब्लड डोनर बनने की अपील करते हैं। रक्तदान करने से न केवल हम दूसरों की मदद करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *