दंतेवाड़ा

यातायात में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत

दन्तेवाडा/बस्तर न्यूज

अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) छत्तीसगढ़ द्वारा फिल्म महोत्सव में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता के लिये आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव में फिल्म एक डॉक्यूमेंट्री, प्रयोगात्मक,कथात्मक, काल्पनिक, गैर कॉल्पनिक या एनीमेशन के तौर पर सहभागिता हेतु देशभर से दो श्रेणियों में लघु फिल्म छत्तीसगढी भाषा, अन्य भारतीय भाषा में निर्माताओं को आमंत्रित किया गया था । अलग अलग श्रेणियों में पुरस्कार भी पुलिस मुख्यालय सड़क सुरक्षा के द्वारा रखा गया था। जिसका मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा रायपुर मेंडिकल कॉजेज स्थित ऑडिटोरियम में शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर राज्य भर से जिले के यातायात शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों जो सड़क सुरक्षा जागरूकता, उत्कृष्ट, अन्य कार्य सहीत सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की सहायता एवं घायलों को त्वरित अस्पताल पहुंचाने के संबंध में अपनी सराहनीय सहभागीता देने वाले कर्मचारियों में जिला दन्तेवाड़ा से प्र.आर. थानसिंह देशमुख, आरक्षक चालक विरेन्द्र कुमार वर्मा को मुख्यमंत्री के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। दन्तेवाड़ा पुलिस के लिए यह गर्व का विषय है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन तथा यातायात के पर्यवेक्षण अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक के.के. चन्द्राकर एवं यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षण सुशील नौटियाल के द्वारा पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *