दंतेवाड़ा

34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारंभ

दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज

भारत सरकार के निर्देशानुसार 34 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पूरे भारत वर्ष में 15 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक मनाया जाएगा। आज जिला मुख्यालय में माँ दंतेश्वरी मंदिर के सामने स्थित जयस्तंभ चौक से विधायक चैतराम अटामी, सीआरपीएफ डीआईजी विकास कठेरिया, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यातायात जागरूकता रथ एवं बाईक हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। बाइक रैली जय स्तंभ चौक से शुरू होकर स्टेट बैंक चौक कटेकल्याण रोड होते हुए बाईपास चौक चितालंका से पुनः जय स्तंभ चौक में समाप्त हुआ।
इस मौके पर विधायक चैतराम अटामी ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की बात कहते हुये वाहनों को नियंत्रित गति से चलाने तथा वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने तथा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग के संबंध में जनता से अपील की। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने भी आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए जिले में यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित अधोसंरचना विकास की पहल किए जाने की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने भी इस दौरान आम जनता से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय अनिर्वाय रूप से सीट बेल्ट का उपयोग करने को कहा ।
ज्ञात हो कि 34 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर जन जागरूकता रैली, हेलमेट रैली, नुक्कड़ नाटक, स्कूल एवं कॉलेजों में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम, व्यावसायिक वाहन एवं ऑटो चालको का प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी देने के साथ वाहन चालकों को हेलमेट, सीट-बेल्ट आदि के उपयोग पर विशेष रूप से समझाइश दी जावेगी।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर, जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम, नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जयदयाल नागेश, जनप्रतिनिधिगण सहित जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात व नक्सल ऑप्स. कृष्ण कुमार चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती आशा सेन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर श्रीमती उन्नति ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी कमलजीत पाटले, उप पुलिस अधीक्षक आशीष नेताम, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षण सुशील नौटियाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *