दंतेवाड़ा

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा कर पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

किरन्दुल/बस्तर न्यूज

किरन्दुल शहर के निर्माणाधीन आक्सीजन पार्क में 14 दिसम्बर की मध्य रात्रि को हुये अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है । प्रार्थी साहदेव राना, थाना में उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह 08.00 बजे प्रार्थी अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ प्रतिदिन की तरह निर्माणाधीन आक्सीजन पार्क घड़ी चौक किरन्दुल मजदूरी करने आये, जहां बने स्टोर में प्रार्थी अपना दोपहर का खाना रखने स्टोर में गये जहां मिस्त्री समत राम नाग अपने बिस्तर में चित हालत में पड़ा हुआ था उसके बायें गाल व कान के पास काफी गहरा चोट लगा हुआ था, जिससे उसकी मृत्यु हो चुकी थी । समत राम नाग को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके गाल व कान में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में मर्ग क्रमांक 34/2023 चारा 174 जा. फौ. एवं अपराध क्रमांक 132/2023 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस किरन्दुल कपिल चन्द्रा मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में थाना प्रभारी किरन्दुल प्रहलाद कुमार साहु के नेतृत्व में साहू, दीनानाथ चैष्णव, हेमन्त साहू सउनि. के. सीमाचलम, सोमारू कडत्ती प्र.आर. नरेश मंडल, आर. जोगा राम, अर्जुन ओफमी, ओमप्रकाश बेटटी की टीम गठित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी को धरपकड़ करने निर्देशित किया गया। उक्त टीम द्वारा टेक्निकल विश्लेषण और CCTV फुटेज के आधार पर हड़मा वट्टी निवासी फुलपाड़ थाना कुआकोंडा तथा साथी सोहन मानिकपुरी रामपुर कैम्प किरन्दुल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सोहन मानिकपुरी जो निर्माणाधीन आक्सीजन पार्क बड़ी चौक किरन्दुल में मिस्त्री व रात में चौकीदारी का काम करता था। जिसके द्वारा साईट से सामानों को गायब करने के आरोप पर काम से हटा कर मृतक समत राम को मिस्त्री व चौकीदारी के काम पर रखा गया था। आरोपी मोहन मानिकपुरी ने मुझे काम से निकाल कर समत को रख दिये है, करके समत राम से आपसी वैमन्स्य पाल लिया और उसकी हत्या करने की सोच कर 14 दिसंबर को सोहन मानिकपुरी अपने दोस्त हड्मा वट्टी के साथ मिलकर रात्रि 11.00 बजे जब समत राम निर्माणाधीन आक्सीजन पार्कसाईट में बने स्टोर रूम में सो रहा था। तब आरोपियों ने  सरिया मोड़ने वाला डाई रॉड से समत राम को मारकर उसके बायें गाल व कान में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी। उक्त दोनों आरोपियों को विधिवत आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *