दंतेवाड़ा

आरक्षण हेतु ओबीसी महासभा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज

जिले के पिछड़ा वर्ग संगठन ओबीसी महासभा एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के संयुक्त तत्वाधान में जिले में निवासरत अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्यों के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें बी पी मंडल द्वारा शासन को दिए गए अनुशंसाओं के बारे में लोगों को जानकारी दिया गया । तथा 32 सूत्री मांगों को लेकर दोनों ही संघ के संयुक्त तत्वधान में एसडीएम दंतेवाड़ा राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें पिछड़ा वर्गों के मांगों को रखा गया है, इसके अनुसार लंबित राष्ट्रीय जनगणना कराने के लिए केंद्र सरकार को राज्य सरकार प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया गया है । साथ ही ओबीसी समुदाय को आबादी के बराबर समानुपातिक संवैधानिक प्रतिनिधित्व (आरक्षण) कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका, मीडिया एवं सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र में प्रदान किए जाने का अनुरोध किया गया। मंडल कमीशन की अनुसंशाओ को पूर्ण रूप से लागू करना, छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण तत्काल प्रदान किए जाने का अनुरोध किया गया । इसके साथ ही छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है, अतः राज्य के समस्त हायर सेकेंडरी स्कूलों में कृषि संकाय का संचालन तथा किसानों को खाद बीज की उपलब्धता बराबर मात्रा में किए जाने का अनुरोध किया गया। इसके अलावा सभी तहसील मुख्यालयों में अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रावास , जिला मुख्यालय में बालिकाओं के लिए सर्व सुविधा युक्त छात्रावास के साथ कुल 32 मांगों को लेकर शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौपने के दौरान ओबीसी महासभा के युवा मोर्चा के संभाग अध्यक्ष नारायण साहू, ओबीसी महासभा के जिला संरक्षक मुकुंद ठाकुर, प्रदेश सचिव मंगल राम यादव, जिलाध्यक्ष नागेश जायसवाल, जिला महासचिव पीलाराम सिन्हा, जिला प्रवक्ता खोमेंद्र देवांगन, जिला महिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रमिला लॉन्ग, श्रीमती निर्मला मोरला, श्रीमती संगीता साहू एवं दिनेश कुमार नाग, संतु राम यादव, दिनकर पटेल आदि सहित पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष गणेश राम यादव, जिला उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर, जिला महासचिव संतोष सेठिया, जिला सचिव वैभव चंदन, दंतेवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर, दंतेवाड़ा ब्लॉक उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे ।

संगोष्ठी कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग संगठनों द्वारा रायपुर में 27 अगस्त को विशाल रैली एवम धरना प्रदर्शन की योजना बनाई । जिसमे सम्मिलित होने हेतु जिले में निवासरत सभी पिछड़ा वर्ग समाज प्रमुखों की बैठक 13 अगस्त को दंतेश्वरी धर्मशाला में रखी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *