दंतेवाड़ा

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दन्तेवाडा/बस्तर न्यूज

नाबालिक बालिका के गुम होने पर उसकी माता के द्वारा कल थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई । प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी किरन्दुल द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाने में गुम इंसान क्रमांक 03/2024 तथा अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन के निर्देशन व एसडीओपी किरन्दुल कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी किरन्दुल प्रहलाद कुमार साहू के अगुवाई में नाबालिग अपहृत बालिका की पता तलाश हेतु टीम गठित की गई। पता तलाश दौरान नाबालिग अपहृत बालिका की गीदम में होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी प्रहलाद साहू द्वारा पुलिस टीम व अपहृत नाबालिग बालिका के माता पिता को साथ लेकर गीदम के लिये रवाना हुआ, गीदम सूचना प्राप्त स्थल पर पहुंचने पर पाया कि आरोपी राजेश सोनी पिता भास्कर सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी गीदम नाबालिग अपहृत बालिका को अपने साथ रखा हुआ था । जिसे बरामद कर महिला विवेचक द्वारा महिला डेस्क में बारिकी से पूछताछ कर कथन लेने पर अपने कथन में गीदम निवासी राजेश सोनी से जान पहचान होना तथा राजेश सोनी द्वारा बुलाने से गीदम जाने बाद आरोपी राजेश सोनी द्वारा अपने दोस्त के किराये के मकान में ले जाकर शादी का झांसा देकर कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना बताने व मामला गंभीर प्रकृति का होने से प्रकरण में धारा 366,376 (2)(ढ) भादवि, 04 पाक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी राजेश सोनी पिता भास्कर सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी गीदम को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू, उप निरीक्षक हेमंत कुमार साहू, दीनानाथ वैष्णव, प्रधान आरक्षक उमेश कुंजाम एवं महिला आरक्षक अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *