दंतेवाड़ा । (बस्तर न्यूज) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ( भापुसे), उप पुलिस महानिरीक्षक, कमलोचन कश्यप (भापुसे) दन्तेवाड़ा रेंज के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल (रापुसे) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राहुल कुमार उयके (रापुसे) जिला दन्तेवाड़ा के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् मुखबिर से मिली सूचना की पुष्टि हेतु थाना कटेकल्याण से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सली गश्त, सर्चिंग हेतु थाना कटेकल्याण क्षेत्र के ग्राम मुनगा एवं बड़ेगादम के जंगल, पहाड़ी की ओर रवाना हुये थे कि ग्राम मुनगा के बीच जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगा । जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम कोसा मण्डावी उर्फ कोसा माड़वी पिता स्व. बामी माड़वी उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी बड़ेगादम पटेलपारा थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में पेदारास एलओएस सदस्य के पद पर कार्य करना बताया ।
जिसके विरूद्ध थाना कटेकल्याण में पूर्व से 1 अप. कं. 09/2019 धारा 147, 148, 149, 120 (बी) भादवि., 4, 5 विपअधि. 2. अप. कं. – 13 / 2020 धारा 147, 148, 149,294, 323, 506 (बी), 395 भादवि., 25,27 आर्म्स एक्ट. 3. अप. कं. – 18/ 2021 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि., 25, 27 आर्म्स एक्ट, 3, 5 विपअधि0, 13 (1), 38 (2), 39 (2) विविक्रिनिअधि. पंजीबद्ध होने से डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा लाकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया गया है ।