जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर महामंत्री (प्रशासन), छत्तीसगढ़ राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य अनवर खान ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा को बस्तर में शांति की बहाली देखी नहीं जा रही है । राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में अमन, शांति, सुरक्षा और विश्वास के साथ छत्तीसगढ़ फल फूल रहा और विकास की नई गाथा लिख रहा है। मगर भाजपाई बेवजह किसी न किसी बात व ईशू पर सामूहिक हिंसा और विद्वेष फैलाने की लगातार कोशिश कर रही हैं । श्री खान ने कहा कि भाजपा जिस केंद्रीय एजेंसी से जांच करवाना चाहती है। उसका स्वागत है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसी भी नेता की सुरक्षा में कोई कमी नहीं की, जानकारी के अभाव में भाजपा अध्यक्ष के द्वारा दिया गया बयान अमर्यादित
इतिहास गवाह है कि इस प्रदेश में सबसे ज्यादा नक्सल का दंश कांग्रेस ने झेला और सहा है। झीरम नरसंहार में कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के कद्दावर नेता सहित कई जवान शहीद हुए, भाजपा के शासन काल में हुए 132 नेताओं की खून के छींटे भाजपा और उसके नेताओं के दामन पर लगे हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नक्सलवाद में 80% और नक्सली हत्या में 58% की कमी आई है । भाजपा प्रायोजित तरीके से बस्तर की शांति में बाधा पहुंचाने का कार्य कर रही है । जो अशोभनीय और उसकी निंदा की जाती है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जानकारी के अभाव नक्सलवाद की चर्चा करते अपनी ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान को झुटला दिया । जिसमें उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद कम हुआ है। जो घटनाएं घटी वह निंदनीय है हमारी सरकार सुरक्षा विश्वास और विकास के रास्ते पर चलने हेतु कृत संकल्पित है।