नारायणपुर । (बस्तर न्यूज) वर्ष 2019 में ग्राम कोहकामेटा में पुलिस मुखबिरी के संदेह पर एक व्यक्ति की हत्या की घटना में शामिल माओवादी पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है । ज्ञात हो कि 12 फरवरी 2019 को माओवादियों के द्वारा कोहकामेटा निवासी मुंगलू राम नुरेटी की पुलिस मुखबिरी के शक में गोली मार कर हत्या कर दिया गया था । उक्त घटना पर थाना नारायणपुर में माओवादियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 323, 506, 302, 452 भादवि, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 13(1), 38(1)(2), 39(1) विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल अभियान) पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नारायणपुर लौकेश बंसल के पर्यवेक्षण में घटना में शामिल माओवादियों की पतासाजी की जा रही थी। दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि मामले में संलिप्त आरोपी आयतु राम उसेण्डी को नारायणपुर आने की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनय साहू एवं निरीक्षक तोपसिंह नवरंग थाना प्रभारी नारायणपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा कुम्हारपारा क्षेत्र में एक व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आयतु उसेण्डी निवासी कुतूल जिला नारायणपुर का होना बताया, जो वर्ष 2000 से नक्सली संगठन कोहकामेटा संघम सदस्य के रुप में कार्य करना बताया एवं जो फरवरी 2019 में माओवादियों के साथ मिलकर कोहकामेटा निवासी मुंगलु राम नुरेटी की पुलिस मुखबिरी के संदेह पर हत्या कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। मामले में आरोपी आयतु राम उसेण्डी को पुलिस के द्वारा 8 दिसम्बर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।