दन्तेवाड़ा । (बस्तर न्यूज) इन्द्रावती एरिया कमेटी के नक्सली घासीराम अटामी ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया । आत्मसमर्पित नक्सली विगत 6-7 वर्षों से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा है ।
सुन्दरराज पी. (भापुसे) पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज के मार्गदर्शन में विनय कुमार ( परि) सीआरपीएफ, कमलोचन कश्यप (भापुसे) उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, योगेश पटेल (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स जिला दन्तेवाड़ा एवं राजेन्द्र जायसवाल (रा.पु. से . ) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दन्तेवाड़ा के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार तथा दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान (घर वापस आईये) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सल संगठन के नक्सली इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम कौरगांव डीएकेएमएस सदस्य घासीराम अटामी पिता कोया अटामी उम्र लगभग 52 वर्ष जाति मुरिया निवासी कौरगांव बेंगुपारा थाना बांगापाल जिला दन्तेवाड़ा ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुडने का निर्णय लिया ।
आत्मसमर्पित नक्सली उक्त घटनाओं में सम्मिलित था
वर्ष 2014 में कौरगांव सरपंच मनिराम कड़की पिता स्व. बैसू राम कड़की निवासी कौरगांव कड़कीपारा को पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या करने ।
वर्ष 2017 में ग्राम छिन्दनार से पाऊरनार जाने वाले मार्ग पर लगभग 8 कि. ग्रा. कूकर बम लगाने ।
वर्ष 2017 में ग्राम मुस्तलनार से गुमलनार जाने वाले मार्ग पर ग्राम सालनार एवं मुस्तलनार के बीच स्थित पुल के पास लगभग 5 कि.ग्रा. टिफीन बम लगाने कि घटना में शामिल था ।