जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) भारतीय नौसेना का अपना ही महत्व है। भारत के विशाल जल क्षेत्र की सुरक्षा के लिए भारतीय नौसेना अडिग खड़ी है।
कमांडर संदीप मुरारका संरक्षक कमांडर केरियर एकेडमी ने बताया कि भारतीय नौसेना दिवस 4 दिसंबर को मनाया जाता है । यह भारतीय नौसेना बलों को सम्मानित करने उनके योगदानों की सराहना करने का विशेष दिन है । खासतौर पर 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन ट्राइडेंट के लॉन्च की याद में भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है । भारतीय नौसेना ने इस युद्ध में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी । युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने 3 दिसंबर को भारतीय हवाई अड्डों पर हमला किया । उनके आक्रामक हमलों के जवाब में, भारतीय नौसेना ने 4 और 5 दिसंबर की रात को हमले की योजना बनाई। इस अभियान की शुरूआत में पाकिस्तान नौसेना के कराची स्थित मुख्याल्य को निशाना बनाया गया. एक मिसाइल नाव और दो युद्ध पोत का एक ग्रुप करांची के तट पर जा पहुंचा और जहाज़ों के समूह पर हमला शुरू कर दिया. इस हमले में पाकिस्तान के कई जहाज़ भी नेस्तेनाबूद हो गए. बता दें इस हमले में पहली बार भारत ने एंटी शिप मिसाइल का इस्तेमाल किया था। जल सेना ने 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध की जीत मे अहम भूमिका निभाई थी।
नौसेना के इसी महत्व और उपलब्धियों को सलाम करने के लिए आज सभी सैनिकों के सम्मान में कमांडर केरियर एकेडमी नो सेना दिवस में बनाया गया ।