Raipur खेलकूद

कलरीपयतु राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छ ग को दो वर्गों में मिला काँस्य पदक

रायपुर । (बस्तर न्यूज) खेलो इण्डिया में शामिल दक्षिण भारत के हज़ारों वर्ष प्राचीन मार्शल आर्ट्स खेल कलरीपयतुकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप त्रिवेंद्रम केरल में 8 से 11 अक्टूबर 2022 को सम्पन्न हुई।

इस राष्ट्रीय आयोजन में छ ग कलरीपयतु की टीम ने प्रथम बार भाग लिया और व्यक्तिगत एवं टीम खेल में दो काँस्य पदक जीता।

उल्लेखनीय है कि दोनों काँस्य पदक बालिकाओं ने जीते हैं

चुआडुअल वर्ग के व्यक्तिगत खेल में कोरबा की मिशा सिन्धु ने काँस्य पदक जीता । वहीं sword & shield टीम प्रतियोगिता में रायपुर की देविका पटेल और हंसा साहू की टीम ने काँस्य पदक जीतकर छ ग को गौरवांवित किया । चैंपियनशिप में लगभग 50 सदस्यीय छत्तीसगढ़ टीम ने पहली बार कलरीपयतु खेल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गहन अनुभव प्राप्त किया।

राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छ ग कलरीपयतु संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू, महासचिव कमलेश देवांगन, कोच हरबंश कौर, रायपुर जिला महासचिव अमन यादव ने रायपुर, बालोद, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर आदि जिलों के चयनित खिलाड़ियों का नेतृत्व किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *