जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) पंडित दीनदयाल ओडीटीरियम रायपुर में सेन समाज छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों के प्रतिभावान बालक बालिकाओं को राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके द्वारा सम्मानित किया गया ।
बस्तर जिले के म्यू थाई बॉक्सिंग राष्ट्रीय खिलाड़ी गिताक्षी श्रीवास व वेदांत श्रीवास को राज्यपाल ने शॉल व ट्राफी से सम्मान किया गया । तथा इन प्रतिभा वान बच्चों को मार्गदर्शन देने वाले कोच अब्दुल मोइन व पिता शंकर श्रीवास व माता श्रीमती भारती श्रीवास के संस्कारों को सराहा ।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की धर्मपत्नी वीणा सिंह, विधायक रायपुर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य सेन समाज अध्यक्ष विनोद सेन, आयोजिका पूर्व अध्यक्ष केशकला बोर्ड सुश्री मोना सेन आदि उपस्थित थे ।