जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) वर्ष 2017 में एक युवती को मेडिकल काॅलेज में एम.बी.बी.एस.सीट में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर 22 लाख रूपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है । अगस्त से दिसम्बर 2017 के दौरान मामले की प्रार्थिया की पुत्री को मेडिकल काॅलेज नागपुर में एम.बी.बी.एस.सीट में एडमिशन कराने का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में आरोपी पंकज दुबे एवं चन्द्रशेखर राव के द्वारा अपने आप को मेडिकल काॅलेज का अधिकारी होना बताकर 22 लाख रूपये की ठगी किया गया था। प्रार्थिया को ठगी का अंदेशा होने पर प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी पंकज दुबे एवं चन्द्रशेखर राव के विरूद्ध थाना बोधघाट में ठगी (धारा 420, 34 भादवि.) का अपराध दर्ज किया गया है। पतासाजी से ज्ञात हुआ कि मामले के दोनो आरोपी नागपुर में है। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक सतीश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर नागपुर रवाना किया गया । जहां से मामले के दोनों आरोपी पंकज दुबे एवं चन्द्रशेखर राव अत्राम को प्रकरण में गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया है। मामले में दोनों आरोपी से पूछताछ पर दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया गया है। मामले के आरोपी पंकज दुबे बी.टेक. तक की पढ़ाई किया है एवं शेयर मार्केट का भी काम करता है । दूसरा आरोपी चन्द्रशेखर राव अत्राम जो एक सिविल इंजीनियर व ठेकेदारी का काम करता है जो दोनों आपस में मिलकर मेडिकल काॅलेज में एडमिशन के लिये होने वाली NEET परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों की सूची लेकर सबंधित परीक्षार्थियों के मोबाईल नंबरों पर सम्पर्क कर अलग-अलग मेडिकल काॅलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर संबंधित परीक्षार्थी अथवा उनके अभिभावकों को मोबाईल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर मेडिकल काॅलेज में एम.बी.बी.एस. सीट में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर उनसे रूपये पैसे लेकर ठगी करते थे। आरोपियों के द्वारा प्रार्थिया की पुत्री को मेडिकल काॅलेज नागपुर में एम.बी.बी.एस.सीट में एडमिशन दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपए की ठगी करना स्वीकार किये हैं । मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेज दिया गया है ।
