ग्रामीण महिलाओं को बांटे सैनिटरी पैड्स और बच्चों के लिए स्कूल बैग्स और स्पोर्ट्स किट
स्थानीय सरपंच ने भी एएमएनएस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की । अपनी सोशल रिस्पॉन्सिब्लिटी के लिए सदैव सजग रहने वाली कंपनी एएमएनएस द्वारा स्थानीय लोगों के लाभ के लिए लगातार अनेक कार्य किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में सुकमा के कृषि विज्ञान केंद्र की बाउंड्री वाल निर्माण का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है। दिव्यांगजनों को सर्वे के बाद प्रमाणपत्र हासिल होने पर अनेक शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होती है इसे ध्यान में रखते हुए एएमएनएस द्वारा कोंटा ब्लॉक और डीडीआरसी सुकमा के आवासीय विद्यालय में दिव्यांगजनों का सर्वे कार्य किया गया । आदिवासी इलाकों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एक चुनौती है । स्कूली बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत कोदेनार, पटेलपारा के प्राइमरी और मिडिल स्कूल इसके अलावा पीरनार के प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए वॉटर प्यूरीफायर लगाया गया ।
विगत दिनों अंतर्राष्ट्रिय योग दिवस के अवसर पर दंतेवाड़ा के पालनार में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 73 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को योग गुरु तोलेश्वर निषाद के माध्यम से ध्यान और योग के लाभ के बारे में बताते हुए जागरुक किया गया। किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम करने के उद्देश्य से फुलपड़ डोमरपारा स्थानीय ग्रामीण किसानों को कंपनी द्वारा नर्सरी की तैयारी और बीज बुवाई का प्रशिक्षण दिया गया। बीज बुवाई में करेला. लौकि, लोबिया के खेती के बारे में भी बताया ।
एएमएनएस प्रबंधन ने बताया कि कंपनी द्वारा समय समय पर लगातार ऐसे जागरुकता एवं जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों सभी को ध्यान में रखते हुए सीएसआर के तहत विभिन्न प्रोजेक्ट्स के माध्यम से उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है ।