जगदलपुर

लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उनके गीतों को गाकर दी श्रद्धांजलि

जगदलपुर/बस्तर 
भारत रत्न स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर राग द म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक संगीत संध्या का आयोजन कर शहर वासियों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव रेखचन्द जैन व अध्यक्षता अध्यक्ष छ. ग. हस्तशिल्प बोर्ड चन्दन कश्यप ने की । विशिष्ट अतिथि के तौर पर महापौर श्रीमती सफिरा साहू और प्राचार्य निर्मल विद्यालय बीजू एलेक्स उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर स्वर्गीय लता मंगेशकर की छाया चित्र के समक्ष कैंडल जलाकर अतिथियों एवं दर्शकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की गई । अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

लता मंगेशकर के गाए गीतों को अपनी आवाज संस्था के कलाकार कु दिव्यांशु शुक्ला, योगेश चंद्र मौर्य, शेरोन सिंग, कु. प्रियंका बैध, श्रीमती बरखा नायक, मोहम्मद सलमान, मनीष श्रीवास्तव, प्रशांत दास, बीजू विश्वास, जगदीश कुंतल ने दी । इसके अलावा मेहमान कलाकार के रूप में पधारी रायपुर से बॉबी मंडल एवं राजीव केसरी (कवर्धा) ने भी अपने बेहतरीन प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का संचालन वंदना एवं आशुतोष प्रसाद ने किया ।
इस अवसर पर बस्तर का नाम रोशन करने वाले आकाशवाणी उद्घोषक जी श्याम एवं संगीत के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के लिए हरजीत सिंह पप्पू को मंच पर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को देखने दर्शक देर रात तक मौजूद रहे और पूरे आयोजन की बेहद सराहना की । भिलाई की डॉल्फिन ग्रुप और स्थानीय बांसुरी वादक राहुल रायकवार की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था संरक्षक हिमांशु शेखर झा, ब्रजेश सिंह भदौरिया, मलकीत सिंह, सुरेश जैन एवं संस्था के अध्यक्ष बीजू विश्वास, उपाध्यक्ष ज्योति गर्ग, सहदेव नाग, सचिव प्रशांत दास, सह सचिव मनीष श्रीवास्तव, कोषाअध्यक्ष समीर जैन सह कोषाध्यक्ष चंद्रभान नागवंशी, कार्यक्रम संयोजक जगदीश कुंतल, आराध्य इवेंट, डीजे बॉयज रमन झा, प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से कला प्रेमियों, शहरवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *