Raipur खेलकूद

राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ की टीम रवाना

रायपुर/बस्तर न्यूज

वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में पंजाब किकबाक्सिंग एसोसियेशन के तत्त्वधान में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर पंजाब में 1 से 5 जुलाई तक सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 1200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले राज्य के सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का चयन रायपुर में आयोजित 10 वी राज्य स्तरीय सीनियर किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। उक्त प्रतियोगिता किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स की प्रतियोगिताओं में राज्य के 52 महिला पुरुष खिलाड़ी विभिन्न वजन वर्गो में भाग लेंगे । प्रतियोगिता पूर्व प्रतिभागियों के लिए एंटीडोपिंग तथा स्पोर्ट्स इंजुरी एंड प्रिवेंशन विषय पर आनलाइन कार्यशाला भी आयोजित की गई। राज्य की टीम में विभिन्न जिलों के खिलाड़ी शामिल हैं । टीम के साथ प्रदेश के ही इंटरनेशनल रेफरी पूजा पांडेय, मयंक डडसेना एवं शुभम दास तथा कोच के रूप में मो जुनैद आलम, मनीष बाग एवं विशाल हियाल हिस्सा ले रहे ।

टीम रवाना होने से पूर्व एसोसियेशन द्वारा सभी किकबाकसर को ट्रैकसूट प्रदान किया गया। यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप पूरी तरह से डिजिटल है, यानी सदस्य पंजीकरण, इवेंट भागीदारी, स्कोरिंग, परिणाम सभी ग्लोबल स्पोर्टडेटा इवेंट मैनेजमेंट सिस्टम और आरस्पोर्ट्स सदस्यता प्रणाली के माध्यम से किए जाएंगे। चैंपियनशिप के दौरान एलिट एथलीट का चयन योग्यता के आधार पर किया जायेगा ।

इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, राजीव अग्रवाल,  मनीष मण्डल, राजीव मुंदड़ा, समाजसेवी विश्वदिनी पांडेय, एसोसियेशन के फिजियोथेरेपी एडवाइजर डॉ आकाश रजक उपस्थित थे । समस्त पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों ने टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *