जगदलपुर

भूतेश्वर महादेव की पालकी यात्रा का भाजपाईयो ने किया स्वागत

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) सावन के पवित्र माह के दूसरे सोमवार को नगर पूरा भक्ति मय रहा । कावड़ यात्रा विभिन्न समाज धार्मिक संगठनों के द्वारा आयोजित किया जाता रहा। भाजपा नगर मंडल जगदलपुर के द्वारा कुम्हारपारा स्थित अंजनेश्वर हनुमान मंदिर से निकली कावड़ यात्रा और मिथिला समाज द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा का स्वागत अलग-अलग समय पर स्टेट बैंक चौक मे कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के ऊपर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, इसके साथ ही भूतेश्वर महादेव की पालकी यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से आयोजकों ने निकाली थी । भूतेश्वर महादेव की पालकी यात्रा का स्वागत भी नगर मंडल ने महावीर चौक मे पुष्प वर्षा कर किया और नगर मंडल के साथियों ने इस पालकी यात्रा के सहभागी बन पुण्य का लाभ भी लिया ।
प्रदेश महामंत्री किरण देव एवं नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं सहित कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।

हाथों में जल से भरी कावड़ और मुख पर बोल बम का उद्घोष कर भगवा ध्वज से सजे मार्ग मे भगवा वेश धारियों पर विभिन्न मंचों से होती फूलों की वर्षा किया गया । यह दृश्य जगदलपुर के विभिन्न चौक चौराहे पर देखने को मिली।

अंजनेश्वर मंदिर से भी मिथिला समाज द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा

प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कावड़ियों का सेवा करना सौभाग्य की बात है। कावड़ यात्रा से बस्तर जिले का वातावरण शिवमय हो गया है।
नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कावड़ लेकर लौट रहे कावड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है । कावड़ियों की महादेव के प्रति श्रद्धा प्रेरणादाई है।

पूर्व विधायक संतोष बाफना ने भी किया कावड़ियों का स्वागत

कावड़ियों का स्वागत करते हुए भाजपाई

जगदलपुर । मिथिला समाज द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा का स्वागत पूर्व विधायक संतोष बाफना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा जगदलपुर के गोल बाजार चौक में स्वागत किया गया ।
पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा बोलबम उद्घोष के साथ भगवा धारियों ने शहर को भक्तिमय बना दिया। राष्ट्रहित में धर्म के साथ हर युवा देश के विकास में आगे बढ़ रहा है, बस्तर जिला भक्तिमय हो गया है। भगवान शिव में आस्था होने के कारण यह पुनीत कार्य हो रहा है ।
इस अवसर पर योगेंद्र पांडे, श्रीधर ओझा, नरसिंग राव, बी.जयराम, रामाश्रय सिंह, संग्राम सिंह राणा, आशुतोष पाल, संजय पांडे, राकेश तिवारी, नेता रिंकू पांडे, अरुण नेताम, दिगंबर राव, अनिल लुक्कड़, राकेश तिवारी, मनीष पारेख, अविनाश श्रीवास्तव, राजपाल कसेर, निर्मल पानीग्रही, गणेश काले, रोहित खत्री, आनंद झा, रमन चौहान, अभिषेक तिवारी,अमर झा, कमलेश पटेल, अमित कपुर, यजुवेंद्र सिंग, सतीश बाजपेयी, अनिमेष चौहान, सूरज मिश्रा, राज पांडे ममता पोटाई, विकास चांडक, सुवीता गुप्ता, नीलम यादव, कृष्णा राय, योगेश ठाकुर, देवेस चांडक, रमन चौहान सहित भक्तगण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *