कोंडागांव/बस्तर न्यूज़
जिला प्रशासन एवं खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा नगर के बांधा तालाब पार्क में आयोजित निशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर में नन्हे मुन्ने बच्चे मार्शल आर्ट के अंतर्गत जूडो-कराटे का प्रशिक्षण ले रहे हैं । उक्त प्रशिक्षण कोंडागांव जिला कराटे संघ के प्रशिक्षक राकेश कुमार एवं उनके सहयोगी द्वारा दिया जा रहा है।
विगत दिनों कलेक्टर दीपक सोनी भी इन नन्हें खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए प्रशिक्षण से संबंधित बच्चों से जानकारी भी ली । इस अवसर पर उनके साथ जिला खेल अधिकारी भी उपस्थित थी । निशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर में रविवार को छत्तीसगढ़ सोतोकॉन कराटे-डो एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई सरजीत सिंह बख्शी ने भी बच्चों को कराटे की तकनीकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया।
कोंडागांव जिला कराटे संघ के सचिव एवं प्रशिक्षक राकेश कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शोतोकॉन कराटे-डो एसोसिएशन के अध्यक्ष व मुख्य प्रशिक्षक ने उक्त शिविर में नन्हे बच्चों को कराटे का ट्रेनिंग दिया ।
टेक्निकल सेमिनार का हुआ आयोजन
नगर के बैडमिंटन हॉल में जिले के कराते खिलाड़ियों हेतु एक दिवसीय कराटे मिनार का भी आयोजन किया गया था । जिसमें सेंसेई सरजीत सिंह बख्शी ने खिलाड़ियों को कराटे की बारीकियों से अवगत कराया । साथ ही रायपुर में आयोजित ओपन राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पदक विजेताओ का सम्मान किया गया ।