दन्तेवाड़ा । दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड गीदम अंतर्गत बड़े कारली गौठान का कलेक्टर विनीत नंदनवार ने भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर नंदनवार ने गौठान पहुंच कर वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी ली। गौठान में चलित विभिन्न गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारियां प्राप्त की। स्व-सहायता समूह की दीदियों को रोजगार के अवसर, क्षेत्र की उन्नति तथा उत्पादन को बढ़ाने संबंधित बात कही। उन्होंने गोबर खरीदी, गोबर से बनाए जा रहे वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट के विक्रय संबंधित सम्पूर्ण जानकारियां ली। गौठानों में गोबर खरीदी के भुगतान की स्थिति से रूबरू हुए गौठान में आजीविका गतिविधियां मल्टी एक्टिविटी सेंटर की वर्तमान स्थिति को जाना। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी के बेहतर प्रबंधन के लिए निर्देश दिए। उन्होंने आजीविका संवर्धन के लिए संचालित की जा रही सामुदायिक बाड़ी में सब्जी उत्पादन की जानकारी ली। गौठान में पशुओं के लिए उपलब्ध करायी जा रही पानी एवं चारे की व्यवस्था के साथ दी जा रही सभी सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने गौठान में वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिए ।
कलेक्टर विनीत नंदनवार ने मनवा ढाबा की तारीफ की
कलेक्टर नंदनवार ने स्व सहायता समूह के द्वारा मनवा ढाबा के बारे में जानकारी ली और एक दिन में कितनी आय हो जाती है उसकी भी समूह से पूछा। उन्होंने मेनू देख कर बावर्ची से पूछा क्या-क्या बना लेते हो बावर्ची के द्वारा बताये जाने पर कलेक्टर नंदनवार ने खुशी जाहिर की और अच्छे से काम करने को प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, जनपद पंचायत गीदम सीईओ अमित भाटिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।