दन्तेवाड़ा/बस्तर न्यूज
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर सुश्री आशा रानी के मार्गदर्शन में पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध रखने के उद्देश्य से बारसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भटपाल जनचौपाल लगाई गई जिसमें गांव के सरपंच, पटेल, कोटवार एवं ग्रामवासियों की बैठक लेकर ग्राम की समस्याओं को सुना तथा मौके पर उनका निराकरण किया गया। पुलिस द्वारा वर्तमान में हो रहे विभिन्न अपराधो जैसे बाल अपराध, सायबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, क्षेत्र में घुमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में थाना को सूचित करना, यातायात नियामो का पालन करने हेतु जानकारी दी गई । साथ ही ठंड से बचाव हेतु ग्रामीणों को कंबल एवं महिलाओं को साड़ी का वितरण भी किया गया ।