दन्तेवाड़ा/बस्तर न्यूज
पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाये रखने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज बचेली पुलिस द्वारा ग्राम नेरली स्कूलपारा के ग्राम पंचायत कार्यालय में जन चौपाल लगाकर ग्राम नेरली के सरपंच, पंच एवं ग्रामवासियों की बैठक लेकर जन संवाद कर ग्राम की समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर उनके समस्याओं का निराकरण भी किया गया।
जन चौपाल में उपस्थित लोगो को विभिन्न अपराध जैसे महिलाऐ एवं बाल अपराध, युवा पीढ़ी को नशे से बचने एवं सायबर क्राईम संबंधी, ऑनलाईन बैकिंग फ्रॉड, सड़क दुर्घटनाओं से बचने यातायात नियमों की जानकारी, सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों एवं रोकथाम हेतु जानकारी दी गई तथा सभी को कानून का पालन करने, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी प्रकार की समस्या होने एवं संदिग्ध लोगों व मुसाफिरों के संबंध में जानकारी होने पर पुलिस थाना बचेली के थाना प्रभारी से संपर्क करने की अपील की गई ।