जगदलपुर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व साइक्लोथॉन में महिलाओं ने लिया भाग 

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

स्वस्थ महिलाएं-स्वस्थ बस्तर-स्वस्थ छत्तीसगढ़-स्वस्थ भारत थीम के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 5 मार्च को स्वास्थ्य विभाग द्वारा साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इस रैली में स्वस्थ तन- स्वस्थ मनुष्य- स्वस्थ पर्यावरण का संदेश दिया गया। युवोदय टीम और सुषमा विंग्स कैंसर सोसाइटी के द्वारा भी सहयोग किया। रैली को डाॅ सी मैत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डॉ आरके चतुर्वेदी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की इस रैली का उद्देश्य था की लोग अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक रहे और प्रतिदिन कमसे कम 30 मिनट तक व्यायाम करे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के साथ ही पर्यावरण के प्रति सजग रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनसीडी, सीपीएचसी सेल, यूवोदय तथा सुषमा विंग्स की टीम की सरहाना की एवम भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की। इस रैली में विभाग के डॉ अमित कुमार सिंह चौहान के साथ विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *