जगदलपुर

10वी संभागीय इंटर स्कूल जूडो प्रतियोगिता का हुआ समापन

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) जिला जूडो संघ ऑफ बस्तर द्वारा 5 व 6 नवम्बर 2022 तक स्थानीय वीर सावरकर भवन में सम्भाग स्तरीय इंटर स्कूल जूडो प्रतियोगिता किया गया था । जिसका समापन रविवार को हुआ ।
समापन समारोह में किरण देव अध्यक्ष जिला जूडो संघ, योगेंद्र पाण्डे, डीएन पांडे गिन्नी कांट्रेक्टर किरंदुल, अभिषेक अवस्थी डायरेक्टर सी वी रमन यूनिवर्सिटी, राणा घोष अध्यक्ष बस्तर जिला फुटबॉल संघ ने सभी विजयी खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
किरण देव अध्यक्ष जूडो संघ आफ बस्तर ने सभी को संबोधित करते हुए कहां कि विजयी खिलाड़ियों को मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं । साथ ही जो हारे है, उन्हें निराश होने की जरूरत नही है । वह निरंतर मेहनत करते हुए अगले वर्ष में होने वाली प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करेंगे । ऐसा मेरा विश्वास है । आयोजन के लिए मैं अब्दुल मोइन एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए इस प्रतियोगिता के समापन की घोषणा करता हूं । जूडो संघ ऑफ बस्तर, छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ से सम्बन्ध व खेल युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त है । उक्त प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय जूडो माहसंघ के नियमों व उपनियमों के अनुरुप के अनुसार किया गया । प्रतियोगिता में बस्तर संभाग के सभी सात जिलों के जूडो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।

उक्त प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में संस्था के सचिव अब्दुल मोइन, जिला जूडो संघ दंतेवाड़ा के सचिव सरजीत सिंह बख्शी, निर्णायक मंडल कविता, मकसूदा हुसैन, सुमन राव, शैलेंद्र सिंह, नवीन ठाकुर, भुवनेश्वर ठाकुर, जतिन यादव, पुष्पांजलि नाग, रितिका साहा, नीलेश, संजय ध्रुव, अंकित घोष, गोपाल शार्दूल, अमन चंदेल, तपन कश्यप, ज्वाला आदि ने अपना अहम योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *