जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व हर घर तिरंगा कार्यक्रम पूरे देश के साथ साथ बस्तर जिले के जगदलपुर नगर मंडल में भी घर-घर तिरंगा लगे इसे हेतू तैयारी की जा रही है । संविधान में संशोधन कर तिरंगा लगाने को और सरल बनाते हुए हर भारतीय अपने घरों में अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अपने संस्थानों में तिरंगा लगा सके और इसका पूरा सम्मान का ख्याल रखा जाए । इस भाव से लोगों में जन जागरूकता लाने हेतु नगर मंडल कई तरह के आयोजन कर रहा है अलग-अलग संग संगठन समाजों से मिलकर तिरंगे कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में शहर के स्वच्छता अंबेसडर से भी मुलाकात की गई । अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने गणमान्य नागरिकों स्वच्छता एंबेसडर से मुलाकात कर इन्हें भी गरीब बस्तियों में जाकर तिरंगा लगाने और तिरंगे की महत्ता, कैसे तिरंगा लगाया जाए, कब तक हम तिरंगा लगा सकते हैं । इन सारे विषयों के लिए जन जागरण चलाने हेतु आग्रह किया !स्वच्छता एंबेसडर जो कि नगर को स्वच्छ रखने में अपनी महती भूमिका निभाई थी, इन्होंने इस राष्ट्रीय अभियान जोड़ने का आग्रह किया स्वच्छता एंबेसडर ने भी कहां कि हम जन जागरण हेतु साइकिल यात्रा कल जन जागरण करेंगे। लोगों के बीच में जाकर तिरंगा ध्वज लगाने की विधि और इसका सम्मान के लिए जागरूकता कार्यक्रम से जुड़ने की सहमति दी ।
इस अवसर पर संजय पांडे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा लगे, इस हेतु एक्ट में अमेंडमेंट किया गया है । इसी के तहत हम भी जगदलपुर शहर में जहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार रहते हैं इनके बीच में जाकर तिरंगा फहराने को प्रेरित करना और इन्हें तिरंगे की जानकारी देना इस कार्य में भाजपा कार्यकर्ता तो लगे ही हैं । इसके साथ शहर के यह गणमान्य नागरिक भी सहयोग करें देश के साथ-साथ जगदलपुर शहर भी हर घर तिरंगा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने का आग्रह किया ।
शहर के प्रसिद्ध रंगकर्मी समाजसेवी अफजल अली ने कहा कि हम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भी ज्यादा से ज्यादा घरों में जाकर तिरंगा हर घर पहुंचे और हर कोई तिरंगा लगाए इसमें हमारी भूमिका रहेगी, पूरा शहर देने का संकल्प लिया ।
ये रहे मौजूद
रोशन झा, तेजपाल शर्मा, आशु आचार्य, प्रेम यादव ब्रांड एंबेसडर विद्युत शेखर झा, शिव रतन खत्री, कोटेश्वर नायडू, बादशाह खान, धीरज कश्यप, सुनीता महाराणा, योगेश शुक्ला, राजीव निगम के साथ अन्य स्वच्छता मिशन के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।