जगदलपुर/बस्तर न्यूज
कल हुई रेल आंदोलन संघर्ष समिति की बैठक में सभी सदस्यों और अन्य जिलों के मुखियाओं से चर्चा उपरांत निर्णय लेते हुए कल की बंद को स्थगित कर दिया गया है । बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में रेल आंदोलन समिति की आहूत विशेष बैठक में आगामी 9 मई के महाबंद को निर्मित नई परिस्थितियों पर विचार किया गया । सभी के विचारों के साथ अन्य जिलों के लोगों से चर्चा उपरांत इसे फिलहाल स्थगित किया गया है । साथ ही भविष्य में इस कार्य की गतिविधियों के मद्देनजर आगे की कार्यवाही निर्धारित की जाएगी। कल सम्पन्न बैठक में बस्तर रेल आंदोलन समिति, बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स और सर्व समाज के पदाधिकारियों व सदस्य ने भाग लिया ।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीट में रावघाट एंव जगदलपुर का नया डीपीआर कार्य आगामी जुलाई तक समय सीमा में कम्पलीट करने की घोषणा की है। बस्तरवासियों की दशकों पुरानी मांग को संज्ञान लेते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। चूंकि बंद का आव्हान इन्ही रावघाट जगदलपुर विस्तार की मांग को लेकर था । इसलिए समय सीमा में कार्य प्रारम्भ करने को लेकर आए संदेशों के मद्देनजर बंद को स्थगित किये जाने का सर्वसम्मिति से निर्णय सभी पक्षों से चर्चा उपरांत लिया गया। बस्तर रेल आंदोलन में नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंड़ागांव व बस्तर जिले के सहयोगी रहे व्यापारी संगठनों सहित समस्त जनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की है। कल सम्पन्न हुई बैठक में पदमश्री धर्मपाल सैनी, दशरथ कश्यप, मनीष शर्मा, किशोर पारख, संपत झा, पंकज सिंघल, विमल बोथरा, सुनील दण्डवानी, किशोर दुग्गड़, रोहित बैस, अनिल सांमत, विनोद सिंह, टी.के. शर्मा, जगदीश भूरा, मनीष गुप्ता, भवर बोथरा, एन आर कर, सुरेश यादव, शंकरलाल गुप्ता, संजीव शर्मा, उमाशंकर झा, कुभसिंह मेडतिया, विनोद पांडे, बी. एल. ग्वाल कमल राम यादव, यशवर्धन राव, धनराज टंडन, एम.डी बघेल, पी.एल. टावरे, नोयल पुरूषोत्तम सुश्री उर्मिला आचार्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी रेल आंदोलन संघर्ष समिति के सदस्यों ने प्रेस वार्ता में दी ।